जेएलजी ग्रुप के गठन से होगा महिला सशक्तिकरण: लखबीर सिंह

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दातारपुर के नजदीक दि उन्नति मार्केटिंग कम प्रोसेसिंग सोसायटी में दि होशियारपुर सेंट्रल को आपरेटिव बैंक के जिला प्रबंधक लखबीर सिंह ने उन्नति के प्रकल्पों की विस्तार से जानकारी हासिल कीÍ उन्नति के एमडी ज्योति स्वरूप तथा स्वामी कमल नेत्र ने उन्हें उन्नति के सरोकारों से अवगत करायाÍ ज्योति स्वरूप ने बताया कि किस तरह उन्नति ने सीड बाल, मिशन मोरिंगा, बैंबू मिशन तथा अन्य प्रकार से पौधारोपण किया है और प्रदूषण नियंत्रण में अहम योगदान दिया हैÍ इस अवसर पर लखबीर सिंह ने कहा कि उन्नति ने रोजगार सृजन और महिला सशक्तिकरण तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत ही बढ़िया कार्य किया हैÍ

Advertisements

लखबीर सिंह ने कहा कि वह इस इलाके जो भौगोलिक सांस्कृतिक तथा सामाजिक तौर पर पूरे पंजाब से अलग है और यहां के लोगों की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है इस इलाके में अपनी स्थानीय तलवाड़ा ब्रांच के सहयोग से जेएलजी ग्रुपों का गठन करेंगे ताकि महिला सशक्तिकरण के साथ लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सकेÍ उन्होंने कहा इसके लिए चार लोगों का एक समूह बनाकर उन्हें दो लाख रुपए लोन दिया जाएगा और इस पर कुल एक प्रतिशत हर महीने की दर से ब्याज देना होगा Í उन्होंने कहा इस पचास हजार रुपए राशि से यदि कोई महिला एक अच्छी नस्ल की गाय खरीद लेती है और उसके दूध को बेचकर वह अच्छा मुनाफा कमा सकती है और उसे केवल 1700 रु प्रति महीने लोन की किस्त ही वापिस करनी होगीÍ उन्होंने कहा हमारी तलवाड़ा शाखा का काम बहुत ही बढ़िया है और अब इस शाखा के माध्यम से जेएलजी ग्रुपों का गठन करेंगे ताकि लोग आर्थिक तौर पर समृद्ध हो सकें उन्होंने कहा लोग सुरक्षित निवेश के लिए निकटवर्ती सहकारी बैंक की शाखा में संपर्क करें और विभिन्न योजनाओं के तहत लोन लेकर अपना कारोबार शुरू कर आत्मनिर्भर बनेंइस अवसर पर रवि शर्मा, रजनी बाला तथा अन्य उपस्थित थेÍ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here