यूपी में बच्चों को भी लगेगा कोरोना रोधी टीका, सरकार ने दी मंजूरी

लखनऊ (द स्टैलर न्यूज़)। यूपी की योगी सरकार जल्द ही 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों व किशोरों को कोरोनारोधी टीका लगाने जा रही है। बच्चों को जायकोव-डी वैक्सीन के तीन डोज लगेेगें। बीमार, दिव्यांग बच्चों को टीकाकरण दौरान प्राथमिकता दी जाएगी। यह टीका प्रदेश के गोरखपुर समेत 11 जिलों में लगाया जाएगा। सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है।

Advertisements

टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ. एनके पांडेय ने बताया कि प्रदेश सरकार टीका खरीद रही है। इस टीके को लगाने में दर्द नहीं होगा। इसे लगाने को लेकर अभी कोई गाइडलाइन नहीं आई है। एक कार्यशाला शासन की तरफ से हुई थी, जिसमें वयस्कों को जायकोव-डी लगाने की ट्रेनिंग मिली। टीके से पहले उसे लगाने की गाइडलाइन आ जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here