किसान समूहों, सहकारी सभाओं, ग्राम पंचायतों व किसान उत्पादक संगठनों को कृषि मशीनरी पर की सब्सिडी की अदायगी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। फसलों के अवशेष विशेष तौर पर धान की पराली का सुचारु निपटारा करने के लिए सरकार की ओर से पिछले 3 वर्षों से इन-सीटू सी.आर.एम. स्कीम चलाई  जा रही है, जिसके अंतर्गत किसानों को पराली का निपटारा करने वाली  नवीनतम खेती मशीने सब्सिडी पर मुहैया करवाई जा रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य कृषि अधिकारी डा. सुरिंदर सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी इस योजना के अंतर्गत अप्लाई करने वाले जिले के निजी किसानों व कस्टम हायरिंग सैंटर स्थापित करने वाले किसान समूहों, सहकारी सभाओं, ग्राम पंचायतों व किसान उत्पादक संगठनों को विभाग की ओर से मंजूरी पत्र प्राप्त होने के बाद मशीनों की खरीद करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों की ओर से ब्लाक स्तर पर इन मशीनों की भौतिक पड़ताल कर ली गई है।

Advertisements

भौतिक पड़ताल के बाद योग्य प्रार्थियों की सब्सिडी की अदायगी का कार्य शुरु कर दिया गया है व पहले पढ़ाव के अंतर्गत जिले के 151 निजी किसानों की 151 मशीनों की  14,7,55,700 रुपए, 12 सहकारी सभाओं की 18 मशीनों की 24,70,000 रुपए, 2 ग्राम पंचायतों की 3 मशीनों की  4,67,200 रुपए, 1 किसान उत्पादक संगठन की 1 मशीन की 1,68,000 रुपए व 43 किसान समूहों की 61 मशीनों की  58,01,835 रुपए की सब्सिडी की अदायगी सफलतापूर्वक कर दी गई है व अन्य की सब्सिडी का कार्य चल रहा है ताकि इन मशीनों के इस्तेमाल के साथ पराली का निपटारा करते  हुए वातावरण पर पड़ते दुष्प्रभावों को रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here