कर्ज माफी में कांग्रेस सरकार ने रचा इतिहास: डा. राज कुमार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अपनी जता को कर्ज की मार से राहत देने में पंजाब की कांग्रेस सरकार ने नया इतिहास रचा है तथा पंजाब के किसानों, खेतीहार मजदूर, गरीब तथा जरुरतमंद परिवारों को कांग्रेस की यह योजना सदैव याद रहेगी। हलका चब्बेवाल के विधायक डा. राज कुमार ने यह विचार उस समय व्यक्त किए जब वे चब्बेवाल कांग्रेस कार्यालय में हलके की पंचायतों एवं नौजवानों को अलग-अलग ग्रांटों के चैक भेंट कर रहे थे। इस मौके पर पंचायतों को अलग-अलग विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 52 लाख रुपये के चैक भेंट किए गए। जिसमें बिछोही के ट्यूबवैल के लिए 45 लाख, गांव कांगड़, मैली व कोठी को 14-14 लाख रुपये धर्मशालाओं के लिए, 25 लाख रुपये गुज्जर भाईचारे एवं नौजवानों के जिम आदि के किए जाने वाले कार्यों के चैक शामिल हैं। 

Advertisements

सरकार द्वारा स्व:कर्ज सोसायटियों के कर्ज माफ करने की घोषणा का किया स्वागत

डा. राज ने सभी के साथ विचार सांझा करते हुए मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी द्वारा स्व:कर्ज सोसायटियों (ऑन फंडिड सोसायटीज़) के 64 करोड़ रुपये के कर्ज माफ करने की घोषणा का तहदिल से स्वागत किया।इस मौके पर डा. राज ने किहा कि इन सोसायटियों के कर्ज माफ होने से एक बड़े वर्ग को विशेश राहत मिलेगी। डा. राज ने किहा कि पंजाब सरकार हर वर्ग की भलाई एवं प्रदेश की तरक्की को पहल देते हुए जन भलाई नीतियों पर कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी।  इस दौरान डा. राज ने स्मरण करवाया कि पिछले साढे 4.5  साल में पंजाब सरकार ने किसानों, भूमिहीन किसानों व मजदूरों, गरीब परिवारों के करोड़ों रुपये के कर्ज पहले ही माफ किए हैं। इस दौरान ग्रांटों के ऐसे खुले गफ्फे मिलने तता अपने जरुरतमंद लोगों की कर्ज माफी को लेकर मौजूद लोगों, सरपंचों-पंचों तथा अन्य लोगों ने डा. राज तथा पंजाब सरकार का खुले दिल से धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here