जेएनवी फलाही के छात्रों और शिक्षकों ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत किया श्रमदान 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): पी.एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय फलाही के छात्रों और शिक्षकों ने सुबह 10 बजे से 11 बजे तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा गतिविधि श्रमदान में बड़े पैमाने पर भाग लिया। प्रिंसिपल रंजू दुग्गल ने इस मुहिम की शुरुआत की। विद्यालय परिसर, गौशाला फलाही, एस. एस. एस. एस फलाही के समक्ष स्लम एरिया व बाजार महमुवाल में एक्टिविटी प्रभारी सीता राम बांसल, राकेश सोनी, सोनिका वशिष्ट, सुरिंदर कुमार, ममता देवी की देखरेख में किए गए समाज सेवा के इस कार्य में हरिंदरजीत सिंह, उमेश भारद्वाज, बी. एस चौहान, संदीप शर्मा, चंचल सिंह, दीपिका, गुरदीप कौर, लाभ सिंह, इंदरजीत कौर, मनु का विशेष योगदान रहा। इस मुहिम में गौशाला के कर्मचारियों ने छात्रों का साथ दिया।

Advertisements

प्रिंसिपल रंजू दुग्गल ने प्रेस को बताया कि विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नागरिकों से कचरा मुक्त भारत अभियान में भाग लेने की अपील को पूरा किया। उल्लेखनीय है कि विद्यालय को उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारत सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here