6 सितंबर से शुरु होगी मोबाइल रिपेयर ट्रेनिंग, इच्छुक उम्मीदवार 5 सितंबर को करें आवेदन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब नैशनल बैंक रुरल सेल्फ इम्पलॉयमैंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, होशियारपुर (पी.एन.बी. आर.एस.ई.टी.आई., होशियारपुर) की तरफ से स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत युवाओं को मोबाइल रिपेयर की ट्रेनिंग देने हेतु 6 सितंबर से कक्षाएं प्रारंभ की जा रही हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए डायरैक्टर के.जी. शर्मा ने बताया कि कोर्स करने के इच्छुक उम्मीदवार बुधवार 5 सितंबर को सुबह 9 बजे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट पहुंचकर अप्लाई कर सकते हैं। यह सैंटर ए.डी.सी. (विकास) कार्यालय परिसर में स्थित है कार्यालय, सामने हैड पोस्ट आफिस, होशियारपुर।

Advertisements

इसके लिए उम्मीदवार अपने साथ आधार कार्ड की कापी, 3 पासपोर्ट साइड की फोटो और जाति प्रमाण पत्र (अगर उम्मीदवार एस.सी. है तो) साथ लेकर आए। उन्होंने कहा कि करीब एक माह की ट्रेनिंग की कोई फीस नहीं ली जाएगी तथा खाना एवं चाय इंस्टीट्यूट की तरफ से मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बेरोजगारी पर लगान लगाने एवं युवाओं को स्वैरोजगार हेतु स्किल्ड करने के उद्देश्य से शुरु किए गए इस कार्यक्रम का काफी लाभ मिल रहा है तथा युवा इन ट्रेनिंग कार्यक्रमों के माध्यम से अपने पांस पर खड़े होने लायक बन रहे हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्किल्ड होने के लिए इन कार्यक्रमों का लाभ उठाएं तथा मोबाइल रिपेयर की ट्रेनिंग प्राप्त करके अपने पैरों पर खड़े होने लायक बनें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here