पंजाब के सभी विभाग सरकार की गलत नीतियों के कारण दु:खी: तलवाड़

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट:मुक्ता वालिया। पंजाब के सभी विभागों के मुलाजिम सरकार की गलत नीतियों के कारण दु:खी है। प्रदेश को शिक्षित करने वाले अध्यापक आज रोजी रोटी के मुहताज हो रहे है। प्रदेश सरकार का यह कुषाशन आने वाले चुनावों में सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा होगा। उपरोक्त शब्द पंजाब यूथ डिवेलप्मेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने अपने कार्यालय में लोगों की मुश्किलों को सुनते हुए कहे। तलवाड़ ने कहा कि सीधे जनता के साथ जुड़े हुए विभाग जैसे लोकल बॉडी, सेहत विभाग व शिक्षा विभाग के समय सबसे ज्यादा प्रभावित है, जिससे आम जनता का जीना मुश्किल हो रहा है। तलवाड़ ने कहा कि एक बार फिर लोग भारतीय जनता पार्टी एवं शिरोमिणी अकाली दल के नुमाईदों की ओर देख रहे है। तलवाड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं शिरोमिणी अकाली दल इन चुनावों मे पूरे विश्वास के साथ लोगों में जाने जाएगें। उन्होने कहा कि एक ओर केन्द्र की उपलब्धियां और दूसरी ओर प्रदेश सरकार की विफलताएं गठजोड़ को विजय दिलवाने के लिए काफी है। इस मौके पर तलवाड़ ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उन्हे हल करने का आश्वासन दिया। खुले दरबार में तलवाड़ के साथ भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष सरबजीत कौर, संजील पंचनगलां, डा.जसविंदर, वार्ड न. 4 की पार्षद नीति तलवाड़, समाज सेवी यौद्धा मल, नंबरदार हरी ओम, अशीष भारद्वाज, रोहित सूद, हनी, राज कुमार, मदन लाल सैनी भी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here