पाकिस्तान: मंदिर में घुसकर मूर्तियां तोड़ीं

कराची (द स्टैलर न्यूज़)। पाकिस्तान में एक बार फिर से मंदिर में तोडफ़ोड़ की घटना सामने आई है। मंगलवार को पाकिस्तानी पुलिस ने बताया कि कराची के नारायणपुरा के नारायण मंदिर पर लोगों ने हमला किया और मूर्तियों को खंडित कर दिया।

Advertisements

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सरफराज नवाज ने बताया कि मंदिर में तोडफ़ोड़ के आरोप में एक व्यक्ति की पहचान की गई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। व्यक्ति की पहचान मोहम्मद वलीद शब्बीर के रूप में की गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंदिर में तोडफ़ोड़ की शिकायत मुकेश कुमार के द्वारा दर्ज कराई गई थी। व्यक्ति ने बताया कि वह नारायण मंदिर में पूजा के लिए अपनी पत्नी के साथ गया हुआ था। इसी दौरान मोहम्मद वलीद शब्बीर नाम का व्यक्ति मंदिर में घुसा और मूर्तियों पर हथौड़े से वार किया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने आरोपित को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद गुस्साए हिंदुओं ने इक_ा होकर थाने के बाद प्रदर्शन किया और सरकार व पुलिस से सुरक्षा की मांग की। लोगों का आरोप था कि देश में हिदुओं पर अत्याचार की घटनपाएं सामान्य हो गई हैं, जिससे सभी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here