एनआरआई तरसेम सिंह ने गांव बागपुर एलिमैंट्री स्कूल को 50 हजार की राशि की भेंट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। निकटवर्ती गांव बागपुर के एनआरआई तरसेम सिंह पुत्र धर्म सिंह तथा उनके परिवारिक सदस्यों ने गांव के एलिमैंट्री स्कूल को विकास कार्यों के लिए 50,000 रुपए की राशि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्होंने इस स्कूल में हुई प्रगति को ध्यान में रखते हुए स्कूल के लिए यह अनुदान राशि दी है ताकि हमारे गांव के बच्चे अच्छे वातावरण में तथा उच्चतम सुविधाओं के साथ शिक्षा ग्रहण कर सकें। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे तो वह अपने पैरों पर खड़े होकर अपने गांव, समाज तथा देश की सेवा करने के काबिल बन सकेंगे।

Advertisements

उन्होंने कहा कि गांव के इस स्कूल को देखकर कोई नहीं कह सकता कि यह वही पुराना स्कूल है जिसमें सुविधाओं की कमी थी। उन्होंने दूसरे एन आर आई से भी अपील की कि वे बच्चों की पढ़ाई के लिए अधिक से अधिक सहयोग करें ताकि वह अपने जीवन में आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि चाहे सरकार अपनी तरफ से स्कूलों को बढिय़ा बनाने के लिए प्रयास कर रही है लेकिन समाज का भी दायित्व बनता है कि वह सरकार के साथ शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करें। इस मौके पर स्कूल के अध्यापक सीएचटी जसविंदर कौर चंद्र प्रकाश सैनी हरमीत कौर सरिता देवी के साथ आंगनवाड़ी वर्कर कमलजीत कौर ने तरसेम सिंह तथा उन के परिवारिक सदस्यों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here