“मानवता को सेवा” के संकल्प के साथ तीक्ष्ण सूद की अध्यक्षता में मनाया गया आठवाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला योग एसोसिएशन (रजि.) होशियारपुर की तरफ से हर वर्ष की तरह, इस वर्ष भी 8 वां ” अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ” सूद भवन, हरियाना रोड होशियारपुर,में मनाया गया। जिसमें 450 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिला योग एसोसिएशन होशियारपुर  की तरफ से योग  के प्रचार के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।  इस एसोसिएशन की तरफ से लगातार योग  की क्लासे नारायण नगर में योग  सेवा आश्रम में चलाई जा रही हैं।

Advertisements

हर वर्ष योग की विभिन्न क्षेत्रों पर प्रतियोगिताएं  भी करवाई जाती है। सन 2013 में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता  भी होशियारपुर में करवाई गई। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तीक्ष्ण सूद पूर्व कैबिनेट मंत्री व प्रधान जिला योग एसोसिएशन व उपप्रधान योग  फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा इस एसोसिएशन की तरफ से किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

अनिल कुमार सूद ने बताया कि कोरोना पर योग के असर के कारण इस वर्ष के योग दिवस का थीम  “मानवता के लिए योग” रखा गया है। आयुष मंत्रालय द्वारा जारी  दिशा  निर्देशों के मुताबिक आज के कार्यक्रम में योग गुरु अनीता जसवाल ने योग की विभिन्न क्रियाएं करवाई।  तजिन्दर  कौर  ने इसे से होने वाले  लाभ के प्रति अवगत करवाया। मोहित कुमार ने मंत्र उच्चारण से वातावरण को मंत्रमुग्ध किया। इस कार्यक्रम में रामदेव यादव, स्वामी ज्ञानानंद जी, अनिल कुमार सूद, मिस चन्दरवाला, शक्ति शर्मा, सुनीत कुमार, प्रो. मनोज कुमार मल्होत्रा, संजीव कुमार, अक्षय वशिष्ट, कुलदीप राम गुप्ता (वाल विकास परिषद ), विजय ठाकुर ने भी भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here