क्राफ्ट्स बाजार : हिमाचली सिरमौरी नाटी ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला प्रशासन की ओर से लाजवंती स्टेडियम में आयोजित क्राफ्ट्स बाजार में हिमाचली सिरमौरी नाटी नृत्य ने लोगों को अपनी ओरआकर्षित किया। प्रोग्राम अधिकारी कैलाश शर्मा ने बताया कि इस नृत्य के तहत प्रयाग, पूजा व माला नृत्य आते हैं। इस नाटी को शादी, मेले, त्यौहार तथा देव पूजा पर किया जाता है। उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी के समय प्रयाग नृत्य में सुदर्शन चक्र का रूप दिखाया जाता है, यह कला प्राचीनतम कला है। उन्होंने बताया कि पिछले 40 साल से उनके हाटी सांस्कृतिक दल बाऊनल के सदस्य इस नृत्य को करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कला के द्वारा वे हिमाचल प्रदेश के गांव व जिला सिरमौर का नाम रोशन करने के साथ-साथ देश-विदेश में भी अपनी कला को प्रदर्शित कर रहे हैं।

Advertisements

कैलाश शर्मा बताते हैं कि इस नृत्य में 15 लोग भाग ले रहे हैं, जिसमें 4 लड़कियां तथा 11 लडक़े है। उन्होंने नॉर्थ जोन कल्चरल सैंटर, पटियाला तथा प्रदेश की तरफ से जो मेले करवाए जाते हैं उनमें उन्हें भाग लेने का मौका मिलता है, जहां वे लोगों को अपनी प्राचीन संस्कृति से अवगत करवाते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं के लिए डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात तथा ए.डी.सी हिमांशु जैन का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here