जनरल कैटेगरी कमीशन गठित करने को हरी झंडी, फेडरेशन ने हड़ताल पर बैठे साथियों की भूख हड़ताल खुलवाई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब मंत्रिमंडल द्वारा जनरल कैटेगरी कमीशन गठित करने को हरी झंडी देने पर जनरल कैटेगरी वेलफेयर फेडरेशन होशियारपुर के जिला प्रधान कपिल देव पराशर, रमाकांत शर्मा, शिव कुमार, बलबीर सिंह, रघुवीर सिंह, अमनदीप सैनी, प्रवीण सैनी, सुरेंद्र कुमार सैनी ने आज श्री चमकौर साहिब जाकर वहां पर भूख हड़ताल पर बैठे साथियों की भूख हड़ताल खुलवाई। इस मौके पर कपिल देव पराशर ने कहा कि सभी साथियों के सहयोग से ही हम इस कमीशन को प्राप्त कर सके हैं। इससे जनरल वर्ग के बच्चों को लाभ होगा तथा उनकी समस्याओं को हल करवाने में मदद मिलेगी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से जनरल वर्ग की यह सबसे बड़ी प्राप्ति है। पिछले समय में कई सरकारें आई तथा गई, लेकिन किसी ने भी जनरल वर्ग के लिए नहीं सोचा। लेकिन इस बार जनरल वर्ग के संघर्ष को देखते हुए सरकार को कमीशन बनाने की घोषणा करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जनरल वर्ग मिलजुल कर अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए संघर्ष करता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here