पंजाब सरकार ने जब बेसहारा जानवरों के लिए कुछ करना ही नहीं है तो काउ सैस क्यों: जावेद खान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिव सेना बाल ठाकरे पार्टी के जिला प्रभारी जावेद खान को किसी अंजान आदमी का फोन आया कि सिविल अस्पताल के बाहर मेन रोड़ पर एक गाय ने बच्छी को जन्म दिया है, और इतनी ठंड में इनकी देखभाल करने में कोई नहीं है। जावेद खान, युवा नेता हरजिंदर सिंह तथा अन्य साथियों सहित तुरंत वहां पहुंचे तथा नवजात बच्छी को गर्म कपड़े में लपेटा तथा गौ माता को पटठे और गुड़ खिलाया। इसके बाद नगर निगम में फोन किया परन्तु मौके पर कोई कर्मचारी नही आया। इसके बाद दोनों गाय तथा बछड़ी को उन्होने खुद सुरक्षित जगह पर पहुंचाया।
इस अवसर पर जावेद खान और हरजिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार काउ सैस तो लेती है परन्तु उसका इस्तेमाल सही ढंग से नहीं होता, बेसहारा पशु सड़कों पर धूमने को मज़बूर हैं, जिससे कई तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं। वैसे तो मुख्य मंत्री चन्नी बड़ी बड़ी बातें करते हैं लेकिन यह मात्र बातें ही रह जाती हैं ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है। पंजाब की कांग्रेस सरकार को काउ सैस लेना बंद कर देना चाहिए जबकि बेसहारा पशुओं के लिए कुछ करना ही नहीं है। उन्होने कहा कि शिव सेना बाल ठाकरे पार्टी सरकार की इन गलत नीतियों का विरोध करेगी तथा घर-घर जा कर लोगों को जागृत करेगी। सरकार से तो हमें कोई उम्मीद नहीं है परन्तु शिव सेना का हर एक कार्यकर्ता समाज सेवा के अपने फर्ज से पीछे नहीं हटेगा। इस अवसर पर गुरप्रीत सिंह, विशाल मल्होत्रा, रोहित आदि उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here