3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। देश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। इसके लिए 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। इसके लिए कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। डॉ. आरएस शर्मा ने बताया कि 10वीं का आईडी कार्ड भी रजिस्ट्रेशन के लिए आइडेंटिटी प्रूफ माना जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ स्टूडेंट्स के पास आधार कार्ड या फिर कोई दूसरा पहचान पत्र नहीं होगा।

Advertisements

ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, देश में करीब 10 करोड़ बच्चे 15-18 साल की उम्र के बीच हैं। सरकार का प्रयास होगा कि जल्द से जल्द इन बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लगा दी जाए। मालूम हो कि देश में बच्चों की वैक्सीन की मांग लंबे अरसे से की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here