एक शाम कन्हैया के नाम से भक्तिमय हुई संतों की नगरी

ek-sham-kanhya-ke-naam-held-maa-anpurna-mandir-hoshiarpur.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री नंद अन्नपूर्णा मंदिर चैरीटेबल सोसायटी की तरफ से प्रधान रमेश अग्रवाल एवं महासचिव तरसेम मोदगिल की अगुवाई में मंदिर प्रांगण में एक शाम कन्हैया के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत विकास परिषद के सहयोग से आयोजित किए गए कार्यक्रम में मास्टर अनमोल के अलावा पंडित सचिन शास्त्री एवं विक्रम राजा एडं पार्टी ने भगवान श्री कृष्ण के भजनों से वातावरण को भक्ति के रंग में रंग दिया। इस दौरान कलाकारों द्वारा रासलीला भी पेश की गई। इस अवसर पर विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना, आम आदमी पार्टी दोआबा जोन के अध्यक्ष परमजीत सिंह सचदेवा, भाजपा नेता संजीव तलवाड़़, भाजपा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्बजीत कौर, कमलजीत सेतिया, सुषमा सेतिया सहित अन्य गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में पहुंच कर हाजिरी लगवाई।

Advertisements

ek-sham-kanhya-ke-naam-held-maa-anpurna-mandir-hoshiarpur.jpg

-श्री नंद अन्नपूर्णा मंदिर चैरीटेबल सोसायटी ने मंदिर प्रांगण में आयोजित किया कार्यक्रम-

इस मौके पर सभी ने संस्था को धार्मिक आयोजन करके सभी को धर्म एवं संस्कृति के साथ जोडऩे के किए गए प्रयास के लिए प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करवाने का आह्वान किया ताकि हमारी आने वाली पीढिय़ां अपने धर्म और संस्कृति को जान सकें।

इस अवसर पर आयोजकों की तरफ से मेहमानों को सम्मानित भी किया गया।

ek-sham-kanhya-ke-naam-held-maa-anpurna-mandir-hoshiarpur.jpg

इस मौके पर सुभाष अग्रवाल, राजिंदर मोदगिल, संजीव कुमार, राजेश बांसल, शाम सुन्दर नागपाल, वरिंदर चोपड़ा, अश्विनी गैंद, हरीश खोसला, कृष्ण गोपाल आनंद, पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू, रमेश भाटिया, पार्षद मोहन लाल पहलवान, मुकेश डावर मिंटू, दविंदर अरोड़ा, दीपक मेहंदीरत्ता, विनोद पसान, वी.के. चोपड़ा, कर्नल ललित विग, नवीन कोहली, अमरजीत शर्मा, मास्टर गुरप्रीत सिंह, लोकेश खन्ना, दविंदर वालिया गुरुजी, तिलक राज शर्मा, एच.के. नकड़ा, आयूष, ओंकार बाली, ओंकार त्रेहन, कर्मवीर बाली, मनोज तनेजा, मनोहर लाल, सुदेश शर्मा, आशा ठाकुर, विकास सिंगला, विशाल वालिया, एन.के. गुप्ता सहित बड़ी संख्या में शहर निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here