अध्यापक रविंदरपाल सिंह को मिला राजकीय सम्मान

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़): राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस के अवसर पर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड मोहाली के ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य समारोह में वर्ष-2017 के लिए जिला होशियारपुर के 4 अध्यापकों को सम्मानित किया गया। राजकीय सम्मान हासिल करने के उपरांत रविंद्रपाल सिंह लुगाणा व प्रिंसिपल इंदिरा रानी का स्वागत शिक्षा विद्वानों व प्रमुख शख्सियतों ने किया। होशियारपुर में आयोजित की गई विचार गोष्ठी में श्रीमती सुखविंदर कौर प्रिंसिपल डाइट अजौवाल ने कहा के भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व. एस. राधाकृष्णनन, जिनके जन्मदिवस पर देशभर में शिक्षक दिवस मनाया जाता है को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि डा. राधाकृष्णन को एक ईमानदार व्यक्तित्व, महान साहित्यकार, शिक्षाविद व एक कुशल प्रशासक के रूप में बहुआयामी प्रतिभा के व्यक्तित्व थे।

Advertisements

जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री शिक्षा रामपाल सिंह सैनी ने इस अवसर पर कहा कि अध्यापक समुदाय को बच्चों की मनोवृति के बारे में शिक्षित करने के लिए विशेष अभियान आरंभ करने को कहा, ताकि वे बच्चों के प्राकृतिक स्वभाव व विचारों को समझ सके। उन्होंने कहा कि यह गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की बेहतर प्रक्रिया है और इससे बच्चों की ऊर्जा का स्र्वांगीण विकास में बेहतर उपयोग हो सकेगा। उन्होंने कहा कि भारत महान शिक्षाविदों का देश है, जहां मानव कल्याण के लिए बहुत कुछ लिखा गया है। उन्होंने कहा कि एक समय भारत को विश्वभर में शिक्षा के केंद्र के रूप में जाना जाथा और ज्ञान प्राप्ति के लिए विश्वभर के विद्यार्थी भारत आते थे।

उन्होंने कहा कि तक्षिला व नालंदा विश्वभर में उच्च अध्ययन के उत्कृष्ट केंद्र थे और हमारी संस्कृति में शिक्षकों को उच्च दर्जा प्राप्त था और इसी कारण उन्हें गुरू की संज्ञा दी गई और भारत को ज्ञान के केंद्र के रूप में देखा जाता था। स्टेट अवार्डी प्रिंसीपल इंदिरा रानी ने कहा कि यदि शिक्षक सक्षम एवं योग्य होगा तो वह विद्यार्थियों में सद्गुणों का संचार कर सकेगा। उन्होंने कहा कि बच्चे विचारशून्य होते हैं और बचपन में जैसा उन्हें ढाला जाए, उसका उनपर आजीवन प्रभाव रहता है।

उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि वे अध्यापन व्यवसाय को मिशन के रूप में अपनाएं तथा देश और समाज के लिए समर्पण की भावना से कार्य करें। स्टेट अवार्डी रविंदर पाल सिंह लुगाणा ने कहा कि अध्यापन एक आदर्श व्यवसाय है और अध्यापकों पर समाज के प्रति बड़ी जिम्मेवारी है, क्योंकि अध्यापकों के आचार-व्यवहार, चरित्र व विचारों से विद्यार्थी प्रभावित होते हैं। इस अवसर पर उनको शुभकामनाएं देने वालों में मलकीयत सिंह जोहल, प्रिंसीपल मदनलाल शर्मा, लेक्चरर अशोक कालिया, मास्टर गुरमेल सिंह, रजनीश कुमार गुलियानी, मलकीत सिंह, परमिंदर सिंह बरियाणा, गुलशन रहाणु, सतनाम सिंह, लखजीत सिंह , कुलदीप सिंह अनिल एैरी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here