18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे वाहन न चलाएं : जिलाधीश विपुल उज्ज्वल

road-sefaty-hoshiarpur-dc-vipul-ujawal

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश विपुल उज्जवल ने कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे वाहन न चलाए क्योंकि इस आयु के बच्चों द्वारा वाहन चलाने से दुर्घटनाएं घटने का डर बना रहता है। आज सकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल खुयासपुर हीरा में यू.एन. रोड सेफ्टी वीक दौरान करवाए सैमीनार मौके संबोधन कर रहे है। उन्होंने कहा कि नाबालग द्वारा दो पहिया वाहन चलाने के साथ हादसे घटने का अधिक डर होता है। इस लिए अभिभावकों की जिम्मेवारी

Advertisements

road-sefaty-hoshiarpur-dc-vipul-ujawal

बनती है कि वह 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन न चलाने दे। उन्होंने स्कूलों, कालेजों के मुखियों को विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों से अवगत करवाने के लिए भी कहा। जिला ट्रांसपोर्ट अफसर जीवनजगजोत कौर ने संबोधन करते कहा कि ओवर सपीड वाहनों संबंधी जागरुकता फैलाने के लिए युनाइटड नेशन रोड सेफ्टी वीक मनाया जा रहा है। जिस तहत ओवर सपीड वाहनों के लिए विशेष जागरुकता फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति को ट्रैफिक रूलों

road-sefaty-hoshiarpur-dc-vipul-ujawal

अनुसार ही अपने वाहन चलाने चाहिए। उनकी सपीड भी लिमट में रखनी चाहिए। उन्होंने अपील करते कहा कि हर व्यक्ति को नियमों की पालना करनी चाहिए। सैमीनार दौरान विद्यार्थियों के ओवर सपीड संबंधी पेटिंग और सलोगन मुकाबले भी करवाए गए। इन मुकाबलों में विजेता विद्यार्थियों को विशेष तौर पर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर जिला शिक्षा अफसर (स) दिनेश कुमार के अलावा अन्य भी सख्शीयतें मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here