दो दिवसीय योग प्रतियोगिता शुरु

compitition-yog-hoshiarpur-tikshan-sood

compitition-yog-hoshiarpur-tikshan-sood

-जिला योगा मुकाबलों का तीक्ष्ण सूद ने किया उदघाटन-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला योगा एसोसिएशन होशियारपुर द्वारा 12 व 13 मई दो दिवसीय चलने वाली 6वीं जिला योगा चैंपीयनशिप सूद भवन होशियारपुर में आयोजित की गई। जिसका उदघाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री रैंक और जिला योगा एसोसिएशन के प्रधान तीक्ष्ण सूद ने ज्योति प्रज्वलित की। डिप्टी चीफ इंजी. पावर कारपोरेशन अजीत सिंह, आई.वी.वाई. अस्पताल के जी.एम. मुनीश जैसवाल और रोहताश जैन विशेष मेहमान के तौर पर शामिल हुए। मेयर शिव सूद भी इस मौके पर उनके साथ थे। तीक्षण सूद ने इस मौके पर योगा प्रेमियों व स्कूली विद्यार्थियों के भारी इक्_ को संबोधन करते बताया कि 5 वर्ष पहले योगा एसोसिएशन का गठन किया गया था जिसमें हर वर्ष योगा मुकाबले करवाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि योगा एसोसिएशन द्वारा जिला जेल व अन्य विभिन्न स्थानों पर

Advertisements

योगा के कैंप लगाए गए ताकि योग और उसकी महत्ता से लोगों को अधिक से अधिक जागरुक करवाया जा सके। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योगा को महत्ता देने के साथ योग के प्रशंसका की उम्मीदे बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष जिला योगा मुकाबलों के विजेता खिलाडिय़ों ने राज्य स्तरीय योगा मुकाबले में तीसरा स्थान हासिल किया और राष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों में भी इनाम हासिल किए। इस मौके पर उनके विशेष मेहमन डिप्टी चीफ इंजीनियर पावर कारपोरेशन अजीत सिंह, आई.वी.वाई. अस्पताल के जी.एम. मुनीश जैसवाल और रोहताश जैन का सम्मान भी किया। योगा एसोसिएशन के महासचिव पुनीत खुल्लर ने इस

मौके पर आए हुए मेहमानों का स्वागत करते हुए एसोसिएशन की गतिविधियों संबंधी जानकारी देते बताया कि 2 दिवसीय चलने वाले जिला योगा मुकाबलों में लगभग 700 के करीब विद्यार्थी भाग ले रहे है। इस मौके पर आनंदवीर सिंह,

अर्चना जैन, पार्षद रि. डी.एस.पी. मलकीत सिंह, कुलवंत सिंह सैनी, सुरेश भाटिया बिट्टू, प्रमोद सूद, विनोद परमार, विजय पठानिया, मनजिंदर सिंह सियान, सुखवीर सिंह, कृष्ण अरोड़ा, कुलवंत कौर, रामदेव यादव, विष्णू सूद, यशपाल शर्मा, विक्रम पटियाल, कृष्ण कांत सूद, अनिल कुमार सूद, अश्विनी ओहरी, योगा एसोसिएशन के मैंबर अनिल कुमार सूद, संजीव शर्मा, अक्षय कुमार, हितेश सूद, प्रदीप सूद, सुमित सूद, रकेश भल्ला, योग गुरु अमिता, स्वामी ज्ञानाचंद, तेजिंदर कौर, किरन बाला, शक्ति शर्मा, रणजीत, चंदन बाला, हरि चंद व अन्य योगा प्रेमी बड़ी संख्या में हाजिर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here