ओ.पी. सोनी ने 308 वार्ड अटैंडैंटों को सौंपे नियुक्ति पत्र

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। ओमिक्रोन के खतरे और कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच उप मुख्यमंत्री ओपी सोनी ने पंजाब के स्वास्थ्य विभाग के अधीन 308 वार्ड अटैंडैंटों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस भर्ती मुहिम संबंधी उप मुख्यमंत्री ओपी सोनी ने बताया कि कोविड के फैलाव को रोकने और पंजाब के लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चल रही भर्ती मुहिम में तेज़ी लाई गई है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने 800 पदों के लिए इश्तिहार दिया था और आज पहले पड़ाव में 308 को नियुक्तियाँ दी गई हैं।

Advertisements

जिक़्रयोग्य है कि पंजाब सरकार की यह बहुत बड़ी पहल है कि इन पदों को 20 सालों से भी अधिक के लम्बे समय के उपरांत भरा गया है। इस तरह यह सरकारी अस्पतालों में मरीज़ों की देखभाल प्रणाली को मज़बूत करने की तरफ एक बड़ा कदम है। सोनी ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह सभी नियुक्तियां योग्यता के आधार पर पारदर्शी ढंग से की जा रही हैं। सोनी ने स्वास्थ्य विभाग में नए नियुक्त किए गए कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि वह इस महामारी की घड़ी में अपनी ड्यूटी ईमानदारी और तनदेही से निभाएं। राज कमल चौधरी प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने नये भर्ती हुए कर्मचारियों को कुशलता से काम करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि वह पंजाब की सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थाओं में मरीज़ों की देखभाल को यकीनी बनाएं, जिससे आम लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हों। इस मौके पर डायरैक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पंजाब डॉ. जी.बी. सिंह, डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं (परिवार कल्याण) डॉ. ओ.पी. गोजरा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here