शिवसेना बालासाहेब ठाकरे आने वाले दिनों में निश्चित करेगी कितनी सीटों पर लड़ना है चुनाव: योगराज शर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिवसेना बाला साहब ठाकरे की एक विशेष बैठक जिला प्रभारी जावेद खान और पंजाब सचिव डॉ. मनमोहन सिंह की देखरेख में हुई, जिसमें विशेष रूप में पंजाब अध्यक्ष योगराज शर्मा जी एवं पंजाब प्रदेश के संगठन मंत्री रामपाल शर्मा पहुंचे। पंजाब अध्यक्ष योगराज शर्मा जी ने कहा कि पंजाब प्रदेश में कितनी सीटों पर लड़ना है यह आने वाले दिनों में निश्चित किया जाएगा क्योंकि पक्ष प्रमुख उद्धव साहब ठाकरे जी की तरफ से कोई भी सूची जा लेटर नहीं डाला गया और इसके साथ-साथ पंजाब दौरे पर राष्ट्रीय संगठक गुलाब चंद दुबे जी भी आए हुए थे। उन्होंने भी प्रेस के माध्यम से यही बताया कि आने वाले दिनों में निश्चित किया जाएगा कि पार्टी पंजाब में और हिमाचल में कितनी सीटों पर लड़ेगी ।

Advertisements

पंजाब अध्यक्ष योगराज शर्मा जी के नेतृत्व में ही पंजाब का चुनाव लड़ा जाएगा और कोर कमेटी में तय किया जाएगा की कितनी सीटों पर पंजाब प्रदेश के लिए लड़ना है और इसकी जल्दी ही सूची महाराष्ट्र पक्ष प्रमुख उद्धव साहब ठाकरे जी द्वारा बता दी जाएगी। योगराज शर्मा ने कहा कि पंजाब में हमारा शिवसैनिक जमीनी स्तर पर कार्य करके लोगों के दिलों में काम करें तभी हम चुनाव लड़ने के लिए सक्षम होंगे, पंजाब की कुछ विधानसभा सीटों पर हम मजबूत हैं वहां पर हाईकमान के आदेश पर चुनाव लड़ा जाएगा मौके पर दोआबा अध्यक्ष पंडित किशन चंद,डॉ अनिल शर्मा, संजय ठाकुर ,सौरभ नगर प्रमुख मुकेरिया, हरजिंदर सिंह, सरोवर जमवाल ,जसवीर सिंह, गौरव, राहुल ठाकुर आदि उपस्थित हुए 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here