प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफिले की सुरक्षा में सुनियोजित ढंग से की गई चूक : नीति तलवाड़

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने देश की मार्शल कौम सिक्ख भाईचारे को बदनाम करने की कोई कसर नहीं छोड़ी। फिरोजपुर में किसानों के नाम पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अति सुरक्षित काफिले में सुनियोजित तरीके से हुड़दंग मचाने की आज्ञा देने के पीछे एक बहुत बड़ी साजिश छिपी हुई थी। उपरोक्त शब्द पूर्व पार्षद नीति तलवाड़ ने फिरोकापुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफिले की सुरक्षा में सुनियोजित ढंग से की गई चूक के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहे।

Advertisements

नीति तलवाड़ ने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह रहा है कि सिक्ख कौम दवारा अपने घर आए हर मेहमान को सुरक्षा प्रदान की जाती रही है। छेंवीं पातशाही श्री गुरू हरगोबिंद साहिब जी दवारा गवालियर के किले सेे 52 राजाओं को आजाद करवाना से ले कर श्री गुरू तेग बहादुर जी दवारा कश्मीरी पंडितों के लिए अपना बलिदान देना इस बात का उदाहरण रहा है। उन्होंने कहा कि यह बात भी सत्य है कि कांग्रेस अपने मूल मंत्र फूट डालो और राज करो के चलते प्रधानमंत्री मोदी जी के आगमन पर गंदी राजनीति करने से बाज नहीं आई, जिसे प्रधानमंत्री जी के संयम ने विफल कर दिया। नीति तलवाड़ ने कहा कि चन्द दिनों की मेहमान कांग्रेस सरकार को प्रदेश से चलता करने का मन तो लोग पहले ही बना चुके थे, पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ किए इस व्यवहार ने कांग्रेस का पतन सुनिश्चित कर दिया है। इस अवसर पर रजनी तलवाड़, ऊषा किरण सूद, अंजना कुमारी, प्रिया सैनी, मुस्कान पराशर, सुदेश कुमारी, सुनीता शर्मा, रंजना कुमारी, कुलदीप कौर, संगीता शर्मा, सुमित्रा देवी भी उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here