कोरोना में जिम बंद करके प्रशासन ने युवाओं से किया भद्दा मजाक: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना की नई पाबंदियों में प्रशासन ने बहुत से संस्थानों को आधी क्षमता से चलाने की इजाजत दी हैं परन्तु युवाओं से क्या रंजिश है कि कोरोना पाबंदियों में हर बार उन पर ही गाज गिराई जाती हैं। यह बयान देते हुए पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि प्रशासन जिमों को भी आधी क्षमता से चलाने की इजाजत दें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचना एक विषय हैं परंतु लोगों को सेहत के प्रति जागरूक रहने के लिए जिम जाना तथा जिम मालिकों को अपना व्यवसाय करने का अधिकार मिलना भी उतना ही जरूरी हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि सूंदर शाम अरोड़ा अकसर ही जिमों तथा नौजवानों की अ‘छी सेहत के बारे कार्य करने की ढींगे हांकते हैं, परंतु किन कारणों से वह कोरोना पबंधिओं में जिमों की आधी समर्थ पर चलाने देने का समर्थन नहीं करते। सूद ने कहा कि अगर इस तरह जिमों को लम्बे समय तक बंद रखा गया तो जिम सदा के लिए खत्म हो जाएगें, जोकि अति दुर्भाग्यपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जिम बंद करने हैं तो वह जिम मालिकों के खर्चे दे कर उन्हें राहत घोषित करें ताकि जिम जिन्दा रह सके। इस मौके पर जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, विजय पठानिया,मीनू सेठी,सुरेश भाटिया (बिट्टू),अश्वनी गैंद,सुरिंदर सुरिंदर पाल भट्टी, मोहिंदर पाल सैनी (राजा), अर्चना जैन,रमेश ठाकुर, जतिंदर सैनी, जीवेद सूद आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here