पंजाब में 2 चरणों में हो सकते हैं चुनाव

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग तैयारियों में जुटा हुआ है। चुनाव की तरीखों और चरणों को लेकर आयोग कभी भी घोषणा कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक यूपी में पांच से सात चरणों में मतदान हो सकते है। वहीं, पंजाब में एक से लेकर दो चरणों में चुनावी रूपरेखा तैयार की जा सकती है। मणिपुर में एक या दो चरण और गोवा और उत्तराखंड में एक-एक चरण में मतदान करवाया जा सकता है। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक पांचों राज्यों के कानून व्यवस्था पर गृह सचिव ने चुनाव आयोग को रिपोर्ट दी। ये भी माना जा रहा है कि पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के बाद गृह सचिव ने पंजाब की कानून व्यवस्था की स्थिति पर विस्तार से जानकारी दी। ठीक चुनाव से पहले प्रधानमंत्री के सुरक्षा में चूक की घटना चुनाव आयोग के लिए भी कहीं ना कहीं चिंता की बात है।

Advertisements

इसके अलावा चुनाव आयोग ने कोरोना के मसले पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, आईसीएमआर के बलराम भार्गव और एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया से भी 5 चुनावी रा’यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति, सुरक्षा प्रोटोकॉल और 5 राज्यों में अधिक से अधिक लोगों को पहले और दूसरे डोज का कोरोना टीकाकरण सुनिश्चित करने पर भी रिपोर्ट ली। चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय को जल्द से जल्द अधिक से अधिक लोगों को पहले और दूसरे डोज का टीकाकरण मुहैया कराने को कहा है। चुनाव आयोग 5 चुनावी राज्यों में मतदान चरणों को अंतिम रूप देने में जुटा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here