अध्यापक दिवस पर जिले के 50 अध्यापकों का सम्मान

अध्यापकों को सम्मानित कर खुशी महसूस हो रही है : विधायक अरोड़ा
होशियारपुर,( द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट – गुरजीत सोनू : अध्यापक दिवस पर आज जिला प्रबंधकीय कंप्लैक्स में हुए जिला स्तरीय समारोह दौरान हलका विधायक होशियारपुर सुंदर शाम अरोड़ा व जिलाधीश विपुल उज्जवल ने बढिय़ा कार्यगुजारी बदले जिले के 50 अध्यापकों को सम्मानित किया। सम्मानित किए इन अध्यापकों में होशियारपुर सब डिवीजन के 20, जबकि दसूहा, मुकेरियां व गढ़शंकर सब डिवीजनों के 10-10 अध्यापक शामिल है। इस मौके विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने अध्यापक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि अध्यापकों को सम्मानित कर बहुत खुशी महसूस हो रही है क्योंकि अध्यापक ही बच्चों को नई दिशा प्रदान करते है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा आज राज्य स्तरीय समागम दौरान प्रदेश के 40 प्रतिभाशाली अध्यापकों को स्टेट अवार्ड के साथ सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि मान की बात है कि स्टेट आवार्ड के लिए सम्मानित किए अध्यापकों में होशियारपुर जिले के इंदिरा रानी व नरिंदर अरोड़ा भी शामिल थे। जिलाधीश ने कहा कि अध्यापक समर्पण भावना और खुशी-खुशी बच्चों को पढ़ाएं, क्योंकि अध्यापक की समर्पण भावना व खुश रहकर पढ़ाने की कला के साथ ही बच्चों को सही दिशा मिलती है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर बच्चों को नशे जैसे सामाजिक अलामतों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाए।

award-to-prinipal-railway-mandi-schoolजिलाधीश विपुल उज्जवल ने कहा कि अध्यापक स्कूल समय अपनी पूरी ताकत बच्चों को पढ़ाने की ओर लगाए, न कि खाना पूर्ति की जाए। उन्होंने कहा कि अध्यापक ही विद्यार्थी को उसकी मंजिल तक पहुंचा सकते है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की कैरियर काऊसलिंग भी समय-समय पर करवाई जाए। उन्होंने कहा कि अध्यापकों का हौंसला बढ़ाने के लिए अगला अध्यापक दिवस और भी बढिय़ा ढंग से मनाया जाएगा।

इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अफसर (सैकेंडरी) सुखविंदर सिंह, उप जिला शिक्षा अफसर (एलीेमेंट्री) धीरज वशिष्ट, राकेश कुमार, अनिरुध मोदगिल, सुरिंदर कौर के अलावा अन्य भी मौजूद थे। सम्मान पाने वालों में प्रिं. ललिता रानी, प्रिं. तरलोचन सिंह, लैक. मुनीश मोदगिल, लैक. सुरजीत सिंह, गुरदेव सिंह, वरिंदर सिंह, कुलदीप सिंह, जसपाल कौर, विजय कलसी, गुरमेल सिंह, रविंदर कुमार, दीपक वशिष्ट हैड टीचर, संगीत हैड टीचर, सुनी भाटिया, मनजीत सिंह, नरेश कुमार, विकास शर्मा, चंद्र प्रकाश सिंह सैनी, सोहन सिंह, वंदना हीर शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here