ऊना (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अरविंद शर्मा। ऊना-बगाणा मार्ग पर गांव डोघी के समीर एक तेज रफ्तार टिप्पर ने बैजनाथ से भेड-बकरियां लेकर मैदानी इलाके की तरफ आए एक व्यक्ति की करीब 40 भेड-बकरियों को कुचल दिया तथा इतनी ही घायल हो गईं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरु कर दी थी और आरोपी टिप्पट चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी थी।
जानकारी देते हुए किशोरी लाल ने बताया कि वह बैजनाथ से हर साल की तरह इस साल भी मैदानी इलाके में आया था। उन्होंने बताया कि जब वह सुबह करीब 4-5 बजे डोघी गांव से गुजर रहा था तो एक तेज रफ्तार टिप्पर ने भेड़-बकरियों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे 35 बकरियां और 3 भेडों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 30 भेड़-बकरियां घायल हो गईं। टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि हादसे बाद जहां स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे वहीं पुलिस भी सूचना मिलने पर पहुंच गई थी। इसके अलावा पशु चिकित्सकों ने भी मौके पर पहुंचकर घायल भेड-बकरियों का इलाज शुरु कर दिया था।
पुलिस थाना दोमखर ने आरोपी टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी थी।