पठानकोट आर्मी कैंट के गेट पर ग्रेनेड अटैक के मामले में 6 लोग गिरफ्तार, पाकिस्तान से लाए थे विस्फोटक

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पठानकोट आर्मी कैंट के गेट पर ग्रेनेड अटैक में 6 आरोपीओं को गिरफ्तार किया गया है। यह हमला पाकिस्तान में बैठे इंटरनेशनल सिख यूथ फैडरेशन के चीफ लखबीर रोडे करवाया था। इसमें गैंगस्टर सुखमीतपाल सिंह उर्फ सुख भिखारीवाल और सुखप्रीत सिंह उर्फ सुख भी शामिल थे। पंजाब के नए डीजीपी वीके भवरा ने इसका खुलासा किया है। ग्रेनेड अटैक करने वाले फैडरेशन के 6 सदस्यों को नवांशहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके बाद इसका खुलासा हुआ है।

Advertisements

आरोपियों से 6 हैंड ग्रेनेड, 9एमएम की पिस्टल, .30 बोर की राइफल, मैगजीन और कारतूस भी बरामद हुए हैं। इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और सभी गुरदासपुर जिले से हैं। आरोपियों की पहचान अमनदीप उर्फ मंत्री निवासी लखनपाल, गुरविंदर सिंह उर्फ गिंदी और परमिंदर कुमार उर्फ रोहित उर्फ रोहता निवासी खरल, राजिंदर सिंह उर्फ मल्ली उर्फ निक्कू निवासी गुन्नुपुर, हरप्रीत सिंह उर्फ ढोलकी निवासी गोटपोकर और रमन कुमार निवासी गाजीकोट के रूप में हुई है। डीजीपी ने बताया कि शुरूआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनसे बरामद हैंड ग्रेनेड, हथियार और विस्फोटक सीमा पार से आए थे, जिन्हें लखबीर रोडे ने भेजा था। रोडे ने उन्हें पहले से तय टारगेट पर अटैक करने के लिए कहा था। जिसमें पुलिस, आर्मी से जुड़े एस्टेब्लिशमेंट्स और धर्म स्थलों समेत कई जगह शामिल थे। नवांशहर की एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here