फागिंग का शहर में एक राउंड लगभग हुआ पूरा:विधायक अरोड़ा

congress photo-विधायक अरोड़ा ने सिविल सर्जन के साथ बैठक करके डंगू प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी हासिल की-
होशियारपुर: जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा शुरू की गई फागिंग का एक राउंड पूरे शहर में लगभग पूरा हो चुका है तथा दूसरा राउंड शुरू किया गया है। उक्त बात उन्होंने सिविल सर्जन डा. संजीव बबूटा के साथ बैठक में डेंगू संबंधी जानकारी हासिल करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन से रोजाना डेंगू के कितने केस आ रहे हैं व आ चुके हैं तथा किन इलाकों से ज्यादा केस आ रहे हैं की जानकारी हासिल की। इस दौरान सिविल सर्जन डा. बबूटा ने विधायक अरोड़ा को बताया कि अब तक 276 केस डेंगू के सामने आ चुके हैं। इस मौके पर विधायक अरोड़ा ने कहा कि शहर में करवाई जा रही फागिंग का लोगों को काफी लाभ मिल रहा है, फागिंग चाहे कांग्रेस की तरफ से हो या नगर निगम की तरफ से दोनों के प्रयासों से डेंगू के प्रकोप को काफी हद तक कम किया जा सका है तथा स्वास्थ्य विभाग भी इसके लिए प्रासरत है। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों से डेंगू के केस अधिक सामने आ रहे हैं उन इलाकों में फागिंग करवाई जाएगी ताकि भविष्य के संभावित खतरे को कम किया जा सके। विधायक अरोड़ा ने कहा कि जल्द ही सांझा प्रयासों से डेंगू पर काबू पा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि डेंगू का मच्छर सूरज चढऩे और ढलने के दौरान अधिक काटता है तो उस समय में हमें और सुचेत रहने की आवश्यकता है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हिदायतों का पूरा पालन करना चाहिए। उन्होंने फागिंग के कार्य में लगी टीम को जनता द्वारा सहयोग किए जाने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पार्षद सुरिंदर शिंदा, पार्षद सुदर्शन धीर, मीडिया इंचार्ज सुमेश सोनी के अलावा जिला एपोडामोलाजिस्ट डा. सैलेश कुमार भी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here