गांव ठरोली में नेहरू युवा केंद्र की तरफ से मनाया गया फिजिकल फिटनेस डे

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव ठरोली में नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से ब्रदर्स यूथ क्लब की तरफ से फिजिकल फिटनेस डे मनाया गया। इस मौके पर कोरोना जैसी बीमारी की रोकथाम के लिए लोगों को फिट रहने के लिए योगाचार्य सुरिंदर कुमार ने विशेष तौर पर पहुंकर फिटनैस संबंधी जागरूक किया। इसमें कोविड नियमों के पालन का विशेष ख्याल रखा गया। इस अवसर पर युवाओं ने सामाजिक दूरी और मास्क लगा योगाभ्यास किया।

Advertisements

इस मौके पर योगा गुरू सुरिंदर कुमार ने कहा कि कोरोना जैसे भयंकर महामारी में योगाभ्यास बहुत हीं लाभकारी है। सभी लोगों को प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। इस अवसर पर सर्बजीत सिंह सरपंच ठरोली, नरिंदर कुमार बस्सी व क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के अमरजीत सिंह ठरोली ने आए हुए गणमान्य का धन्यवाद किया और लोगों को योगाभ्यास करके अपने आप को फिट रखने के लिए प्रेरित किया।  

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here