चुनाव से पहले अवैध रेत खनन मामले में ईडी की रेड, मुख्यमंत्री चन्नी के रिश्तेदारों पर भी कार्रवाई

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। चुनाव से कुछ दिन पहले अवैध रेत खनन के मामले में पंजाब में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) की टीम ने बड़ी रेड की है। टीम ने मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे पंजाब में तकरीबन 10 जगहों पर दबिश दी। यह कार्रवाई 2018 में दर्ज एक एफआईआर पर की गई है। सूत्रों के अनुसार लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर में सीएम चरणजीत चन्नी के रिश्तेदारों के ठिकानों पर भी दबिश दी गई है। इसके अलावा मोहाली में सेक्टर 70 में छापामारी की गई है। पंचकूला में भी रेड पड़ी है। वहीं ईडी की इस कार्रवाई से पंजाब की सियासत गरमा गई है।

Advertisements

कांग्रेस ने इसे बदलाखोरी की कार्रवाई बताते हुए इसकी निंदा की है। सीएम चन्नी ने इसे साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि उनके रिश्तेदार के घर पर छापेमारी की जा रही है। वे मुझे निशाना बना रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें यह जानकर बहुत दुख होता है कि अवैध बालू खनन के एक मामले में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार के घर पर छापेमारी की जा रही है। मुख्यमंत्री चन्नी और उनके रिश्तेदार अवैध रेत खनन में शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here