21 जनवरी को प्राचीन भामेश्वरी मंदिर गांव भाम में मनाया जाएगा 28वां मूर्ति स्थापना दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। प्राचीन भामेश्वरी मंदिर गांव भाम जिला होशियारपुर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 28वां मूर्ति स्थापना दिवस बहन विनोद कुमारी चेयरमैन भामेश्वरी मिशिनरी ट्रस्ट गांव भाम के नेतृत्व में समूह सेवादारों तथा समूह संगतों के सहयोग से 21 जनवरी को मनाया जाएगा। इस अवसर पर मां भामेश्वरी जी के सेवक सुदर्शन धीर ने बताया कि इसी दिन हवन यज्ञ की पूर्ण आहुती डाली जाएगी।

Advertisements

रात को प्रत्येक वर्ष की तरह जागरण होगा जिसमें भगत महिंद्रपाल, योगराज योगी, कुलविंदर किंदा और कोमल जालंधरी मां भामेश्वरी की महिमा का गुणगान करेंगे। इस अवसर पर सुदर्शन धीर ने कहा कि बहन विनोद कुमारी की तरफ से सभी आने वाले श्रद्धालुओं से अपील है कि वह सरकार की ओर से दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करें तथा मास्क लगाकर आएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here