अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 28 फरवरी तक बढ़ा

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। कोरोना के नए स्ट्रेन के बढ़ते खतरे को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध की अवधि को विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बढ़ा दिया है। भारत सरकार के नए आदेशों के अनुसार इंटरनेशनल कमर्शियल उड़ानों के निलंबन को 28 फरवरी तक बढ़ाया गया है।

Advertisements

इससे पहले 31 जनवरी तक देश से आने-जाने वाली सभी इंटरनेशनल उड़ानों को स्थगित किया गया था। फ्लाइट्स के निलंबन का असर कार्गो और डीजीसीए की मंजूरी वाली फ्लाइट्स पर नहीं पड़ेगा। दरअसल, भारत आने-जाने वाली सभी इंटरनेशनल उड़ानें कोविड-19 महामारी के चलते 23 मार्च 2020 से ही बंद हैं। लेकिन, जुलाई 2020 से करीब 28 देशों के साथ हुए एयर बबल समझौते के तहत कुछ विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं ताकि इमरजेंसी में यात्रियों को असुविधा न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here