जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरों के माध्यम से सैंच्यूरी प्लाईवुड में 25 मकैनिकल इंजीनियरों का हुआ चयन: डिप्टी कमिश्नर

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो की ओर से सैंच्यूरी प्लाईवुड होशियारपुर में 25 मकैनिकल इंजीनियरों के खाली पदों के लिए डी.बी.ई.ई. आनलाइन एप के माध्यम से प्रार्थियों की मांग की गई थी। जिसके माध्यम से कुल 325 उम्मीदवारों की ओर से अप्लाई किया गया। उम्मीदवारों की जांच करने के बाद इनमें से वर्ष 2019, 2020 व 2021 में 65 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों में पास आउट उम्मीदवारों को जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो में लिखित परीक्षा के लिए बुलाया गया और इन उम्मीदवारों में से 71 उम्मीदवार ही लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि लिखित परीक्षा 2 बैचों में ली गई व इस लिखित परीक्षा में सरकार की ओर से समय-समय पर जारी की गई कोविड-19 संबंधी हिदायतों का पालन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से इंजीनियर बनने के चाहवान कुल 25 नए नौजवानों को 1 साल के प्रोबेशन अवधि पर सैंच्यूरी प्लाईवुड द्वारा प्रोबेशन के दौरान 1.80 लाख रुपए के वेतन पैकेज व प्रोबेशन पीरियड पूरा होने पर 2.5 लाख रुपए वार्षिक वेतन पैकेज के साथ शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रार्थी अपने मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डी.बी.ई.ई. आनलाइन एप को डाउनलोड करें, जिसके माध्यम से प्रार्थी घर बैठे ही सरकारी नौकरियों की जानकारी, अपनी पसंद की प्राईवेट नौकरियों को अप्लाई कर प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here