मतदाता जागरूकता मुहिम के तहत चौहाल स्कूल के विद्यार्थियों की ऑनलाइन मेहंदी प्रतियोगिता प्रतियोगिता आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी गुरशरण सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार तथा स्कूलों के स्वीप नोडल अधिकारी प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर के दिशा निर्देशों पर मतदाता जागरूकता मुहिम के तहत सरकारी स्कूल चौहाल के विद्यार्थियों की ऑनलाइन मेहंदी प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया। इस मौके पर नोडल अधिकारी प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर ने कहा कि 20 फरवरी को होने वाले मतदान में सभी मतदाताओं को भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें खुद की वोट के साथ-साथ अपने आसपास के सभी मतदाताओं का मतदान करवाने का भी प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट कीमती होता है।

Advertisements

प्रिंसिपल ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 के चलते स्वीप के तहत करवाई जाने वाली प्रतियोगिताएं ऑनलाइन करवाई जा रही है, उन्हें इस बात की खुशी है कि बच्चे इसमें बढ़-चढक़र भाग ले रहे हैं। उन्होंने स्कूल की अध्यापिका रजनीश डडवाल की सराहना करते कहा कि उन्होंने बच्चों की ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाने में अहम भूमिका अदा की। इस मौके पर लेक्चरर संदीप कुमार सूद तथा अंकुर शर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा दी गई समय सारणी के अनुसार स्वीप के तहत सभी प्रतियोगिताएं समय पर करवाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here