भोरंज में 818 बोतल अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। हमीरपुर जिला में एसआईटी द्वारा जब्त अवैध देशी शराब वीआरवीवी संतरा फूल्ज़  की सप्लाई की परतें धीरे धरे  उधड़ना शुरू हो गई हैं । हमीरपुर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव रहे तथा कथित समाजसेवी  नीरज ठाकुर की इस मामले में गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने भोरंज के  विभिन्न स्थानों से अवैध शराब फैक्ट्री की 818 बोतल संतरा फूल्ज देशी शराब बरामद की है। पुलिस की छानबीन में पाया गया है कि यह सप्लाई नीरज ठाकुर द्वारा बस्सी में शराब के ठेकों को दी गई थी। इस मामले में एक व्यक्ति हरीश उर्फ रिशु की गिरफ्तारी  हुई है।

Advertisements

भोरंज पुलिस ने अभियोग सँख्या 10/22 अन्तर्गत धारा 39(1) हि प्र आबकारी अधिनियम में दर्ज किया है।पुलिस अधीक्षक डॉक्टर आकृति शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त  सूचना मिली थी कि हरीश उर्फ रिशु पुत्र परमानन्द निवासी गाँव घुमारली डाकघर कन्ज्याण तहसील भोरंज जिला हमीरपुर जोकि सेलमैन ठेका शराब बस्सी में है,  ने शराब देसी संतरा वीआरवी फूल्ज की पेटियां  प्लासी के समीप छिपा कर रखी हैं तथा इसी अनुक्रम में थाना भोरंज क्षेत्राधीन अलग-अलग ठेका शराब पर पुलिस ने दबिश दी । एसपी ने बताया कि विभिन्न जगहों से देशी शराब मार्का वीआरवी फूल्ज की कुल 68 पेटी व 02 बोतल बरामद कीं । इस बरामदगी के सम्बन्ध में एक अभियुक्त को गिरफतार किया गया है तथा शराब के व्यापार का सम्बन्ध भी नीरज ठाकुर निवासी बोहणी से होना पाया गया है जिसे पहले ही जिला मण्डी से आए विशेष अन्वेषण दस्ता द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है ।  अभियोग पंजीकृत कर आगामी अन्वेषण जारी है । अभी भी इस जहरीली शराब की अतिरिक्त बरामदगी को लेकर जगह-2 तलाशी अभियान जारी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here