अंकुर शर्मा ने शामचौरासी, गढ़शंकर व उड़मुड़ में विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से की वर्चुअल बैठक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला शिक्षा अधिकारी गुरशरण सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार तथा स्कूलों के स्वीप नोडल अधिकारी प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर के निर्देशों के पर मतदाता जागरूकता मुहिम के तहत अंकुर शर्मा ने शामचौरासी गढ़शंकर तथा उड़मुड़ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से वर्चुअल बैठक करके उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उन्होंने खुद ऑनलाइन नाटक पेश कर 18 साल की आयु पूरी कर चुके हर मतदाता को हर हाल में मतदान करने के लिए कहा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार है। अंकुर शर्मा ने कहा कि 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम खुद का वोट डालने के साथ-साथ अपने परिवार बा आसपास के मतदाताओं का मतदान करवाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि कई बार मतदाता किन्ही कारणों के चलते मतदान करने नहीं जाते जिसके चलते मतदान प्रतिशत कम रहता है। इस मौके पर गढ़शंकर के स्वीप नोडल अधिकारी सोहनलाल, श्याम चौरासी के स्वीप नोडल अधिकारी प्रिंसिपल करण शर्मा तथा टांडा के स्वीप नोडल अधिकारी दक्ष सोहल आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here