बिहार में सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट गिरा, 2 पायलट बाल-बाल बचे

गया (द स्टैलर न्यूज़)। बिहार के गया जिले के बगदाहा गांव में सेना का एक माइक्रो एयरक्राफ्ट तकनीकी खराबी की वजह से खेत में गिर गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। एयरक्राफ्ट के दोनों पायलट बाल-बाल बचे। अचानक हुई इस दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्टी हो गई।
बताया जाता है कि माइक्रो एयरक्राफ्ट ने गया स्थित सेना के आफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से उड़ान भरी थी। कुछ दूरी पर जान के बाद उसमें तकनीकी खराबी आ गई, जिससे वह खेत में गिर गया। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद ओटीए का एक दल मौके पर पहुंचकर रेस्कूयू में जुट गया। मरम्मत करने के बाद माइक्रो एयरक्राफ्ट को फिर ओटीए ले जाया गया।
बताया जाता है कि एम102 एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग के दौरान अचानक खराब हो गया। इसके बाद पायलट ने उसे गेहूं के खेत में सुरक्षित क्रैशलैंड करा दिया। उसमें दो पायलट सवार थे। दोनों पायलट सुरक्षित हैं। उन्हें सेना के जवान ग्रामीणों की मदद से ओटीए को ले गए।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here