होशियारपुर पुलिस ने इनोवा गाड़ी से बरामद की 30 लाख की राशि

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विधानसभा चुनाव दौरान चुनाव कमिशन ऑफ इंडिया के दिशा निर्देशानुसार एसएसपी ध्रुमन एच.निंबाले द्वारा जिले के अंदर लगाए गए नाकों पर हर एक व्हीकल की सख्ती के साथ चैकिंग करनी की मुहिम चलाई गई है। इसी मुहिम के तहत थाना तलवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई जब थाना तलवाड़ा के नजदीक आईटीआई मोड़ पर लगाए गए नाके दौरान पुलिस पार्टी द्वारा एक इनोवा गाड़ी नं पी.बी. 10 एफएफ 7272 की चैकिंग करने दौरान उसमें सवार दो व्यक्तियों इलाह नूर महम्मद पुत्र साधु खान निवासी मकान नं 66, सैक्टर 10-ए, मंडी गोबिंदगढ़ जिला फतेहगढ़ साहिब और विकास कुमार पुत्र जगदीश सिंह निवासी विकास नगर मंडी गोबिंदगढ़ जिला फतेहगढ़ साहिब से मिले एक बैग की तलाशी करने पर 30 लाख रुपए की भारती करंसी बरामद हुई है।

Advertisements

दोनों व्यक्ति इस बड़ी रकम को सफर दौरान लेकर जाने बारे कोई सबूत पेश नहीं कर सके। इस संबंधी बनती कार्रवाई करके इनकम टैक्स विभाग और चुनाव कमिशन को अगली कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह रुपए किस लिए लाए गए हैं और कहां लाए गए हैं। इस संबंधी जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here