कैप्टन के 6 उम्मीदवारों को भाजपा का कमल ‘पसंद’

लुधियाना (द स्टैलर न्यूज़)। कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ के 6 उम्मीदवारों ने हॉकी स्टिक-बॉल के चिन्ह पर चुनाव लडऩे से इन्कार कर दिया है। ये वह सीटें हैं जो शहरी इलाकों में आती हैं। उम्मीदवारों का कहना है कि शहरी इलाके भाजपा का आधार माने जाते हैं इससे उनकी जीत का रास्ता आसान हो जाएगा। इसका पता चलते ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भाजपा से बातचीत शुरू कर दी है। टिकट बंटवारे में कैप्टन की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस को यह सीटें मिली थी।

Advertisements

शुरूआती जानकारी के मुताबिक बठिंडा शहरी, लुधियाना ईस्ट, लुधियाना साउथ और आत्मनगर सीट से कैंडिडेट ने कमल चुनाव चिन्ह मांगा है। इनके अलावा दो और कैंडिडेट भी यही मांग कर रहे हैं। इन उम्मीदवारों का कहना है कि शहरी सीटों की वजह से वह कमल पर लडऩा चाहते हैं। बता दें कि गठबंधन में भाजपा 65, कैप्टन की पंजाब लोक कांग्रेस 37 और शिअद संयुक्त 15 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अब देखना यह होगा कि क्या भाजपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव उनकी चुनावी राह को कितना आसान बनाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here