कनाडा में कोरोना वैक्सीन को अनिवार्य करने के विरोध में 50 हजार ट्रक ड्राइवर सडक़ों पर, प्रधानमंत्री ट्रूडो का आवास घेरा

ओटावा (द स्टैलर न्यूज़)। राजधानी ओटावा में 50 हजार ट्रक ड्राइवर्स ने 20 हजार ट्रकों के साथ प्रधानमंत्री आवास को चारों तरफ से घेर लिया है। उनकी मांग है कि वैक्सीन जनादेश और अन्य हैल्थ प्रतिबंध खत्म किया जाएं। प्रदर्शनकारी अपने साथ बच्चे, बुजुर्ग और विकलांग लोगों को साथ लेकर पहुंचे थे। हालांकि इसके पहले ही परिवार सहित घर छोडक़र सीक्रेट लोकेशन पर चले गए थे। फ्रीडम कान्वॉइ नाम से चल रहा यह प्रदर्शन देश में कोरोना वैक्सीन को अनिवार्य किए जाने और लॉकडॉउन लगाने के खिलाफ है।
प्रदर्शनकारियों के पार्लियामेंट एरिया में घुस जाने के बाद संभावित हिंसा को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है। बता दें कि एक बयान में कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा था कि ट्रक वाले न केवल अपने के लिए बल्कि देश के बाकी लोगों के लिए खतरा बन गए हैं।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here