चुनाव के मद्देनजऱ 97 प्रतिशत से अधिक लाइसेंसी हथियार करवाए जमा

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़): पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सी.ई.ओ.) डॉ. एस करुणा राजू ने आज यहाँ बताया कि भारत निर्वाचन आयोग (ई.सी.आई.) के निर्देशों का पालन करते हुए 20 फरवरी, 2022 को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजऱ राज्य में 3,76,542 लाइसेंसी हथियार जमा करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह राज्य के कुल 3,90,275 लाइसेंसी हथियारों का 97.43 प्रतिशत बनता है, जबकि राज्य में 72 बिना लाइसेंस के हथियार भी ज़ब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीयकृत/निजी बैंकों में तैनात सुरक्षा कर्मियों सहित निजी सुरक्षा के लिए लाइसेंसी हथियार रखने वाले कुछ व्यक्तियों को किसी भी वास्तविक छूट और शिकायत निवारण के लिए उपायुक्त से संपर्क करना होगा।

Advertisements


डॉ. राजू ने यह भी बताया कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरांत विभिन्न प्रवर्तन टीमों ने 01 फरवरी 2022 तक आचार संहिता का उल्लंघन करने के दोष अधीन 313.44 करोड़ रुपए कीमत का सामान ज़ब्त किया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि निगरानी टीमों ने 15.49 करोड़ रुपए की कीमत वाली 28.91 लाख लीटर शराब बरामद की है। इसी तरह प्रवर्तन विंग ने 276.51 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ बरामद किए हैं और 20 करोड़ रुपए की बेनामी नकदी भी ज़ब्त की है।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1,209 संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान की गई है। इसके अलावा गड़बड़ी करने की संभावना वाले 2,906 व्यक्तियों की पहचान भी की गई है, जिनमें से 1,990 व्यक्तियों के विरुद्ध पहले ही कार्यवाही शुरु की जा चुकी है और शेष व्यक्तियों के विरुद्ध भी जल्द कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा के नज़रिए से सी.आर.पी.सी. अधिनियम की निवारक धाराओं के अंतर्गत 891 व्यक्तियों को काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि ग़ैर-ज़मानती वॉरंटों के 2,731 मामलों पर कार्यवाही की जा चुकी है, जबकि 15 मामलों पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य भर में 16,448 नाके लगाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here