चुनावी वर्ष में फिर निकला ऊना हमीरपुर रेललाइन का जिन्न, मुख्यमंत्री ने ऊना से मेडिकल कॉलेज हमीरपुर तक रेल प्रोजेक्ट का किया जिक्र 

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। आपको बता दें कि करीब 51 किलोमीटर लंबी बनन  वाली इस रेल लाइन को लेकर  लोकसभा चुनावों और विधानसभा चुनावों में भाजपा और कांग्रेस आमने सामने आ जाती है। माना जाता है कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के हमीरपुर तक रेल पहुंचने वाले इस ड्रीम प्रोजेक्ट को पहले यूपीए सरकार ने लटकाया । इसके बाद पिछले चार साल में केंद्र और प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार होने के बावजूद  ऊना से हमीरपुर की तरफ एक मीटर भी  रेल ट्रैक न बिछ पाया।
गौर हो कि ऊना से हमीरपुर तक 51 किलोमीटर लंबी रेललाइन के लिए उत्तर रेलवे ने पहली बार 2016 में रिपोर्ट सबमिट की थी। उसके बाद 2850 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे का टेंडर साल 2018 में अवार्ड हुआ था। इस प्रोजेक्ट की डीपीआर कैबिनेट कमेटी इकनॉमिक अफेयर्स कमेटी (सीसीए) से अप्रूवल मिलने के बाद ही इसके निर्माण के लिए बजट जारी होना था, लेकिन सीसीए से मंजूरी न मिलने के कारण इस प्रोजेक्ट को मात्र जिंदा रखने के लिए इस बजट में 1 हजार रुपये मिले थे। रेल लाइन का मजाक तो उस वक्त  बना जब मोदी सरकार के पिछले बजट में ऊना हमीरपुर रेललाइन को लेकर सिर्फ एक हजार रुपए टोकन बजट  दिया गया। इसके बाद कांग्रेस ने इस मामले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को खूब घेरा था। अब मुख्यमंत्री द्वारा  रेलवे लाइन के निर्माण के दावे ने हमीरपुर के लोगों की उम्मीदें जगा दी हैं।
झूठ बोलने में माहिर है भाजपा  : राजेंद्र राणा

Advertisements

लंबे समय से कांग्रेस नेता खासकर सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा  इस प्रोजेक्ट को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि 15-20 सालों से अनुराग ठाकुर हमीरपुर के सांसद हैं। पिछले साढ़े सात साल में केंद्र में भाजपा सरकार है। हमीरपुर की जनता अब समझ चुकी है कि ऊना हमीरपुर रेललाइन को लेकर भाजपा के लोग झूठ बोलते हैं। चुनावों के नजदीक भाजपा हर बार सपनों के महल खड़े करते हैं। उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष में ऐसे लॉलीपॉप देकर प्रदेश के लोगों को एकबार ठगने के प्रयास हो रहे हैं लेकिन जनता इस बार पूरी तरह से जागरूक है।

भाजपा दिखा रही शेखचिल्ली के सपने : इंद्र दत्त लखनपाल

पूर्व सीपीएस व बड़सर के कांग्रेस विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने इस बारे कहा कि हमीरपुर तक रेलवे लाइन बिछे , इसका स्वागत है। उन्होंने कहा कि विकास किसे पसंद नहीं है लेकिन भाजपा शेखचिल्ली के हसीन सपने दिखाना बंद कर धरातल पर विकास के काम करे। उन्होंने कहा कि इससे पहले 69 एनएच और इसके लिए 65 हजार करोड़ रुपए का शगूफा भी जुमला साबित हो चुका है।

नादौन  क्षेत्र में विकास का शुरू होगा स्वर्णिम अध्याय : विजय अग्निहोत्री
हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने ऊना- हमीरपुर रेल लाइन के निर्माण को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की सराहना करते हुये मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि इस रेल लाइन को पहले चरण में नादौन विधानसभा क्षेत्र में बनने जा रहे जिला के पहले मैडिकल कॉलेज जोलसप्पड़ तक बनाये जाने से क्षेत्र में विकास का नया एवं स्वर्णिम अध्याय शुरू होगा।  विजय अग्निहोत्री ने कहा कि नादौन विधानसभा क्षेत्र में रेल लाइन के बिछ जाने से यह क्षेत्र हमीरपुर जिला का ऐसा पहला विधानसभा क्षेत्र बन जायेगा जोकि हेलीपोर्ट, वॉटर राफ्टिंग, सड़क परिवहन एवं रेल यातायात समेत सभी परिवहन मार्गों से जुड़ने वाला एकमात्र विधानसभा क्षेत्र होगा। उन्होंने कहा कि रेल, सड़क, हवाई और जलमार्ग से जुड़ कर नादौन इतिहास रचने की दिशा में बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके लिये केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों का दिल की गहराइयों से यहां की जनता आभार व्यक्त करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here