होशियारपुर पुलिस को बड़ी सफलता: 2 आरोपी 60 ग्राम नशीले पाउडर, 2 पिस्तौल 32 बोर और 4 जिंदा कारतूस बरामद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। एसएसपी होशियारपुर ध्रुमन एच निंबाले के दिशा निर्देशानुसार मुख्तयार राये पुलिस कप्तान होशियारपुर की निगरानी में सर्बजीत राये उप पुलिस कप्तान तफ्तीश होशियारपुर, प्रेम सिंह उप पुलिस कप्तान सिटी, इंचार्ज सीआईऐ इंस्पैक्टर लखबीर सिंह और चौंकी इंचार्ज पुरहीरां एएसआई सतनाम सिंह के अधीन विशेष टीमों का गठन करके 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे 60 ग्राम नशीले पाउडर, 2 पिस्तौल 32 बोर और 4 जिंदा कारतूस बरामद करके सफलता हासिल की है। पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि 3 फरवरी 2022 को एएसआई सतनाम सिंह चौंकी इंचार्ज पुरहीरां ने गश्त दौरान न्यू फतेहगढ़ होशियारपुर के नजदीक एक व्यक्ति हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र सर्बजीत सिंह निवासी बंसी नगर होशियारपुर को क्रूज कार नं पी.बी 07 एए 0008 काबू करके काबू करके चैकिंग दौरान कार की ड्राईवर सीट के नीचे से 60 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया आरोपी खिलाफ एनडीपीएस के तहत थाना माडल टाऊन में मामला दर्ज किया है।

Advertisements

आरोपी से पूछताछ के दौरान रहीमपुर सब्जी मंडी होशियारपुर से एक पिस्तौल 32 बोर 2 जिंदा कारतूस बरामद किए और आरोपी खिलाफ असला एक्ट के तहत थाना माडल टाऊन होशियारपुर में मामला दर्ज किया गया। उक्त आरोपी से पूछताछ के दौरान प्रितपाल सिंह उर्फ प्रित पुत्र रणजीत सिंह निवासी मेगोवालगंजिया थाना बुल्लोवाल जिला होशियारपुर को उसके घर से काबू करके घर में बने स्टोर रूप से एक पिस्तौल 32 बोर, 2 जिंदा कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी प्रितपालसिंह ने पूछताछ में बताया कि वह मिलिट्री से पुरानी गाडिय़ा खरीब करके उनको मॉडिफाइड करके बेचने का काम करता है करीब 4 महीने पहले उससे राणा निवासी हरियाणा (स्टेट) कार बनवाने का आर्डर देकर गया था जिसने डिलीवरी समय उसको कार की कीमत में से 70 हजार कम दिए व उसके बदले एक पिस्टल 32 बोर 2 जिंदा कारतूस मुहैया करवाया।

जो उसका पिस्तौल देखकर उसके दोस्त हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी उख्त ने भी पिस्तौल खरीद करने की मांग की। जिस पर दोनों राणे के घर हरियाणा में चले गए व वहां दूसरा पिस्तौल व कारतूस खरीद करके लेकर आए। आरोपी की पूछताछ अनुसार राणा निवासी हरियाणा (स्टेट) खिलाफ कानून अनुसार अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। होशियारपुर पुलिस ने आरोपियों को नशीले पाउडर व हथियार सहित काबू करके बहतु ही प्रशंसनीय कार्य किया है। हरप्रीत सिंह के खिलाफ थाना माडल टाऊन में पहले भी एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here