बुजुर्ग पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और शारीरिक रूप से अपंग सैनिकों को कैंटीन में बुकिंग की जरुरत नहीं

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। पूर्व सैनिक कैंटीन हमीरपुर और इसके एक्सटेंशन काउंटर से सामान लेने वाले 70 साल से अधिक आयु के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और शारीरिक रूप से अपंग सैनिकों को बुकिंग करवाने की आवश्यकता नहीं है।  आट्रैक पूर्व सैनिक कैंटीन हमीरपुर के प्रबंधक लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेश ठाकुर ने बताया कि 70 साल से अधिक आयु के पूर्व सैनिक, वीर नारियो और शारीरिक रूप से अपंग सैनिक कैंटीन के निर्धारित समय पर जब चाहे सामान ले सकते हैं।

Advertisements

उन्होंने बताया कि शारीरिक रूप से अपंग सैनिकों को कैंटीन की ओर से सहायक प्रदान किया जाता है। यह व्यवस्था पिछले वर्ष से लागू है। लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेश ठाकुर ने बताया कि कैंटीन का सामान केवल कार्ड धारक को ही दिया जाता है। अगर कोई कार्ड धारक सामान लेने में असमर्थ है तो वह अपना अथॉरिटी लैटर बनवा सकते हैं। इसके बावजूद अगर किसी पूर्व सैनिक को कोई समस्या आ रही है तो वह कैंटीन प्रबंधक से संपर्क कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here