सरकारी कार्यालयों में ब्रेस्टफीडिंग कॉर्नर का होना अनिवार्य: डॉ. जी.बी. सिंह

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पंजाब के निदेशक डॉ. जी.बी सिंह द्वारा विभाग के सैक्टर-34 ए चंडीगढ़ में स्थित मुख्य कार्यालय में ब्रेस्टफीडिंग कॉर्नर का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर उनके द्वारा अधिक जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में ब्रेस्टफीडिंग कॉर्नर का होना अनिवार्य है, जिससे कार्यालय में काम करने वालों या बाहर से कार्यालय में आने वाली छोटे बच्चों की माताओं के लिए अपने बच्चों को स्तनपान करवाने में किसी तरह की परेशानी ना आए। उन्होंने कहा कि कामकाज करने या किसी काम के लिए सरकारी या निजी कार्यालयों में आने वाली माताओं के लिए एक कमरा ब्रेस्टफ़ीडिंग कॉर्नर के तौर पर निश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि माँ का दूध बच्चे के लिए अमृत है, जोकि बच्चे के लिए बहुत ज़रूरी है।

Advertisements

यह बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और निमोनियां और दस्त रोग से बचाता है। बच्चे को 6 महीने तक केवल माँ का दूध ही और 2 साल की उम्र तक पूरक आहार के साथ-साथ दूध ही पिलाओ। इससे बच्चे का सर्वांगीण विकास होता है। यदि माँ बच्चे को स्तनपान करवाती है तो वह स्वयं भी सेहतमंद रहती है। इस मौके पर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं (परिवार कल्याण) पंजाब डॉ. ओ.पी. गोजरा, उप निदेशक डॉ. निशा शाही, सहायक निदेशक डॉ. सुखदीप कौर, सहायक निदेशक डॉ. वनीत नागपाल, सहायक निदेशक डॉ. गगनदीप सिंह ग्रोवर, प्रोग्राम ऑफि़सर डॉ. इन्दरदीप कौर, स्टेट मास मीडिया एवं शिक्षा अधिकारी परमिन्दर सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here