मतदान करवाने की सभी तैयारियां पूरी: रिटर्निंग अधिकारी हिमांशु जैन

जानकारी देते एडीसी-कम-रिटर्निंग अधिकारी हिमांशु जैन।

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आगामी विधानसभा चुनावों के लिए शाम चौरासी विधानसभा क्षेत्र में मतदान करवाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एडीसी-कम-विधानसभा क्षेत्र शाम चौरासी के रिटर्निंग अधिकारी हिमांशु जैन ने बताया कि शाम चौरासी विधानसभा क्षेत्र में 220 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से एक पिंक बूथ बनाया गया है जहां पर केवल महिला कर्मचारी ही मतदान करवाने का सारा कार्य देखेंगे, इसके अलावा दो मॉडल बूथ तथा एक पीडब्ल्यूडी बूथ बनाया गया है, उन्होंने कहा कि चुनाव करवाने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी ट्रेनिंग दे दी गई है, उन्होंने कहा कि इन चुनावों में लगे कर्मचारियों के लिए गर्व की बात है कि उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, इसलिए उन्हें पूरी सजगता के साथ अपना काम करना चाहिए।

Advertisements

उन्होंने कहा कि 19 फरवरी को चुनाव करवाने के लिए नियुक्त किए गए कर्मचारियों को उनके संबंधित बूथ के लिए चुनाव सामग्री सहित रवाना कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनावी कर्मचारियों को साफ हिदायत की गई है कि वह अपना बूथ छोडक़र किसी भी हालत में बाहर न जाएं। न ही वीवीपैट तथा ईवीएम मशीन को किसी के सहारे छोड़ें। उन्होंने कहा कि चुनाव को पूरी पारदर्शिता के साथ करवाया जाएगा तथा किसी को भी किसी भी प्रकार की मुश्किल नहीं आने दी जाएगी। जैन ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पूरा पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह पूरे चुनाव के दौरान प्रत्येक बूथ की मॉनिटरिंग स्वयं करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here