सरबत दा भला ट्रस्ट की ओर से स्कूल में वर्दियां व बूट किए गए वितरित

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: राकेश शर्मा: विश्व के महादानी सरबत दा भला ट्रस्ट के मुख्य मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ एस पी सिंह ओबरॉय जी के दिशा निर्देशन में होशियारपुर इकाई के प्रधान आज्ञा पाल सिंह साहनी तथा सचिव अवतार सिंह की देखरेख में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़कीयां तलवाड़ा में 250 बच्चों को स्कूल की वर्दियां व बूट वितरित किए गए। इस मौके बोलते हुए इकाई के सचिव अवतार सिंह ने बताया कि डॉ एस पी सिंह ओबरॉय जी द्वारा समाज सेवा में नित्य नया मुकाम जोड़ा जा रहा है। ट्रस्ट के सदस्य राकेश भार्गव ने अपने संबोधन में बच्चों तथा अध्यापक वर्ग को बताया कि डॉक्टर सिंह अरब देशों में अब तक 117 लोगों को फांसी की सजा के बदले ब्लड मनी देकर उनकी जान बचा चुके हैं। उनकी कोशिश से बहुत से लोगों के मृतक शरीर भारत वापस पहुंचाए जा सके हैं।

Advertisements

डॉ सिंह की जेब से अकेले जिला होशियारपुर में 89 बेसहारा जरूरतमंद भाई बहनों को मासिक पेंशन दी जा रही है। ट्रस्ट द्वारा होशियारपुर तथा टांडा में डायलिसिस मशीनें लगाई गई हैं, जहां बहुत ही कम शुल्क देकर मरीज अपना डायलसिस करवा रहे हैं। भार्गव ने बताया कि होशियारपुर में गुरुद्वारा कलगीधर नजदीक रोशन मैदान में गुरुद्वारा कमेटी के सहयोग से सन्नी ओबराय लैब खोली गई है। जहां बहुत ही कम मूल्य पर सभी टेस्ट किए जा रहे हैं। अब आगे शीघ्र ही लोगों की सुविधा के लिए केमिस्ट शॉप खुली जा रही है, जहां बहुत ही कम दाम पर दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने स्कूल के बच्चों को बढ़-चढ़कर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके अन्य के इलावा ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य पुरुषोत्तम सैनी, मास्टर गुरप्रीत सिंह, प्रोफेसर अजय सहगल के साथ-साथ स्कूल के प्रिंसिपल गुरां दास तथा अन्य स्टाफ एवं स्कूल के बच्चे उपस्थित थे। स्कूल स्टाफ द्वारा ट्रस्ट के सदस्यों को इस मौके स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here