दूसरी पार्टियों के नकारे हुए नेताओं का समूह व झूठ का पुलिंदा है आम आदमी पार्टी: डा. राज कुमार

चब्बेवाल (द स्टैलर न्यूज़)। आम आदमी पार्टी अभी सत्ता में आई भी नहीं और आने से पहले ही इसके नेताओं द्वारा प्रदेश की जनता पर ढाए जाने वाले जुल्मों की दास्तां बयान करनी शुरु कर दी है। आप नेता अरविंद केजरीवाल द्वारा यह कहना है कि आप की सरकार बनने पर दस साल से पुरानी गाडिय़ों एवं कंबाइनों पर बैन लगाने की बात कही जा रही है तथा इसके अलावा केजरीवाल द्वारा महिलाओं को भी गुमराह किया जा रहा है। लेकिन पंजाब वासी इसके झांसे में नहीं आने वाले और वह चरनजीत सिंह चन्नी की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार लाकर अपने अधिकारी और प्रदेश का विकास सुनिश्चित बनाएंगे। यह बात हलका चब्बेवाल के विधायक व कांग्रेसी उम्मीदवार डा. राज कुमार ने आम आदमी पार्टी छोडक़र कांग्रेस में शामिल होने वाले कर्मठ कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कही।

Advertisements

इस दौरान गांव भाम से हरमिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, गगन, गुरजोत सिंह, लखवीर सिंह, गांव जांगलीवाल से गुरजीत सिंह, परविंदर सिंह, पवन एवं अमन, गांव मुख्लियाणा से जतिंदर सिंह, गांव बजरावर से हनी, बिक्कर, विवेक एवं सुक्खा, गांव चब्बेवाल से गोपी, लक्की, तोजिंदर सिंह, रणजीत अहूजा, गांव बंबेली से अमनदीप, परमिंदर सिंह, जिंदर, सुखप्रीत व मनप्रीत, गांव जंडौली से रिशु, माधव एवं रणजीत, गांव बिछोही से सरबजीत सिंह, गांव नीतपुर से रोशन के अलावा बड़ी संख्या में आप वालंटियरों जिनमें संतोख सिंह प्रिं. जसविंदर जस्सी, सरबजीत सिंह सन्नी, जसविंदर काला, सोनी बावा, बलजीत गोरा, रिक्की गिक्खा, लखविंदर लक्की, गौरव गौरी, करमजीत राय डाक्टर, हरनाम सिंह, मोनू, नवीन, कुलवीर रिक्की, काला ढोली, गुरप्रीत गोपा, मनवीर सिंह, दविंदर सिंह पट्टी, बलजिंदर, लक्की पंडोरी, अवतार सिंह ज्ञानी, संदीप सिंह भारती, निंदी फुगलाणा, परमिंदर सिंह पिंदा, गुरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह गाबा, कमलजीत कौर, कमलेश कौर, परमजीत कौर, कुलदीप कौर, जगीर कौर, नीलम, भूपिंदर कौर, कमलजीत कौर, सुरिंदर कौर, सुनीता कुमारी, संयोगिता, आशनी, रणजीत कौर एवं बलजीत कौर अपने साथियों सहित आप छोडक़र कांग्रेस में शामिल हुए।

सभी साथियों का स्वागत करते हुए डा. राज ने कहा कि बिजली एवं पानी पहले ही सस्ता करके चन्नी सरकार ने आप से यह मुद्दा भी छीन लिया है तथा इस कारण ढाड़ू पहले ही बिखर चुका है। उन्होंने कहा कि झूठ का पुलिंदा आम आदमी पार्टी एक एक-एक तीला दूसरी पार्टियों को नकारे हुए नेताओं का समूह है, जिन्हें इन चुनावों में जनता आईना दिखा देगी। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के लिए हथकंडे अपनाने वाले केजरीवाल व उनकी टीम के सदस्य पहले ही अपने मंसूबे जाहिर कर चुके हैं कि वह जनता को किस प्रकार परेशान करना वाले हैं। इसलिए ऐसे लोगों से सुचेत रहने की जरुरत है ताकि हमारा प्रदेश और प्रदेशवासी सुरक्षित रह सकें। डा. राज ने आप नेताओं की ऐसी घिनौनी एवं गंदी सोच की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि चन्नी सरकार ने विरोधियों से बोलने के सारे मौके एवं मुद्दे छीन लिए हैं तथा उन्होंने सिद्ध कर दिया है कि कांग्रेस ही प्रदेश को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में सक्षम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here