डेरा सच्चा सौदा का किसी भी पार्टी को खुलकर समर्थन नहीं

CBI submits charge sheet against Ram Rahim for castration of followers

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए डेरा सच्चा सौदा सिरसा के राजनीतिक विंग ने फैसला कर लिया है। डेरा सच्चा सौदा के मुखी और अनुयायियों पर बेअदबी मामले को ध्यान में रखते हुए चुनाव के दौरान इस बार सोच-समझकर फैसला लिया गया है। कांग्रेस के प्रति नाराजगी दिखाते हुए किसी भी एक पार्टी के प्रत्याशियों को समर्थन करने के बजाय विधानसभा सीट के अनुसार सभी प्रत्याशियों की कुंडली पर अनुसंधान कर निर्देश जारी किए हैं। डेरा उसी प्रत्याशी का समर्थन करेगा, जिसने कभी डेरा के खिलाफ बयानबाजी न की हो, मौन रहा हो और नियमित रूप से जुड़ा हो।

Advertisements

डेरा की राजनीतिक विंग द्वारा अनुयायियों तक गुपचुप तरीके से ही संदेश भेजे जाएंगे क्योंकि इस बार डेरा खुलकर अपने फैसले को सार्वजनिक नहीं करेगा। ऐसे प्रत्याशी को डेरे का समर्थन मिलेगा जिसका व्यवहार डेरे के प्रति नरम रहा हो, कभी विरोध न किया हो और उल-जलूल बयानबाजी न की। इतना ही नहीं ऐसे प्रत्याशी भी डेरा ने पसंद किए हैं, जो नियमित रूप से उनसे जुड़ा रहा हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here