4 मार्च से करवाया जाएगा श्री रुद्रचंडी महायज्ञ एवं श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन: रमेश अग्रवाल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री नंद अन्नपूर्णा मंदिर चैरीटेबल सोसायटी एकता नगर की तरफ से 4 मार्च दिन सोमवार से श्री रुद्रचंडी महायज्ञ एवं श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंधी निमंत्रण पत्र जारी करते हुए प्रबंधकों ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वह तय कार्यक्रम अनुसार मंदिर पहुंचकर पुण्य के भागी बनें। इस मौके पर प्रधान रमेश अग्रवाल व महासचिव तरसेम मोदगिल ने बताया कि कार्यक्रम 4 मार्च से 14 मार्च तक चलेगा। जिसके तहत 4 मार्च को सुबह 8 बजे वेद पाठियों का वरण एवं 11 बजे जल यात्रा निकाली जाएगी तथा शनिवार 5 मार्च बाद दोपहर ढाई बजे अग्नि प्रज्ज्वलित की जाएगी तथा 6 मार्च से सुबह 8 से 12 बजे तथा बाद दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक पाठ एवं हवन होगा। इसके साथ ही 7 मार्च से 13 मार्च तक सायं 3 से 7 बजे तक श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ किया जाएगा।

Advertisements

जिसमें स्वामी केशवदत्त शास्त्री श्रीमद भागवत कथा श्रवण करवाएंगे। 14 मार्च को दोपहर 1 बजे श्री रुद््रचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति डाली जाएगी। 15 मार्च को कन्या एवं ब्राह्मण पूजन उपरांत भंडारा लगाया जाएगा तथा 16 मार्च को यज्ञ ज्योति हवन के साथ वेद पाठी विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने शहर निवासियों से अपील की कि वह धार्मिक अनुष्ठान का हिस्सा बनें। इस मौके पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा, विजय अरोड़ा, सरोज बाला, अशोक कुमार, विकास सिंगला, जगदीश हरजाई, राजिंदर मोदगिल, शाखा बग्गा, दीपक मेहंदीरत्ता आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here