ज्ञानी करतार सिंह यादगरी सरकारी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया

टांडा (द स्टैलर न्यूज़): भाषा मंच ज्ञानी करतार सिंह यादगरी सरकारी कॉलेज टांडा उड़मुड़ में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। इस पावन अवसर पर भाषा मंच की ओर से हरमनप्रीत कौर ने नाथों, जोगियों, गुरुओं पीरों द्वारा सिखाई जाने वाली मातृभाषा पंजाबी के प्रचार-प्रसार, और सम्मान के लिए उपस्थित विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को शपथ दिलाई भाषा मंच के संरक्षक प्रो. गुरदेव सिंह (पंजाबी विभाग) ने कहा कि मनुष्य के जीवन में मातृभाषा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और अपनी मातृभाषा में ही हर एक व्यक्ति अपने जीवन का पहला शब्द बोलता है मातृभाषा में प्राप्त ज्ञान को मनुष्य जीवन भर भुला नहीं पाता है। मातृभाषा से टूटा हुआ व्यक्ति जीवन में कोई सार्थक कार्य नहीं कर सकता प्रिंसिपल डॉ.बिक्रम सिंह विर्क जी ने अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों और छात्रों को बधाई दी और कहा कि हमें अपनी मातृभाषा पंजाबी के प्रति हमेशा वफादार रहना चाहिए और अपनी मातृभाषा में बोलते हुए कभी भी हीन महसूस नहीं करना चाहिए और मातृभाषा का प्रयोग करते हुए गर्व का अनुभव करना चाहिए।

Advertisements

इस अवसर पर डॉ.बिक्रम सिंह विर्क, प्रो. गुरदेव सिंह, प्रो. तशविंदर सिंह, प्रो. मनिंदर सिंह मंड, प्रो. श्वेता संगर, प्रो. अमनदीप कौर, प्रो. जैस्मिन कौर, प्रो. रिंपी ढांडा, चौधरी भूपिंदर सिंह, मैडम जीत कौर, हरविंदर सिंह हनी, मलकीत सिंह, रूपिंदर सिंह, अंकुश शर्मा, नवजोत, हरमनप्रीत कौर, रमनजीत कौर और हरसिमरनजीत कौर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here